मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 7 जनवरी 2025 को 36-मधुबनी विधानसभा के निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 4200 आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। वहीं 1171 का नाम विलोपित किया गया। उन्होंने बताया कि 3153 मतदाताओं का नाम संशोधित किया गया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लिंगानुपात के लक्ष्य को प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2025 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अप्रैल 25 को आयोग के वेबसाइट पर कर दिया गया है। प्र...