कटिहार, अगस्त 21 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के बरारी नगर पंचायत के पांच स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से टाली भट्टा के मन्टु चौक, गुरु बाजार के अम्बेदकर चौक, बरारी हाट भगवती मंदिर के सामने ,बरारी थाना चौक ,बरारी बस्ती में 42 लाख 50 हजार रुपए की राशि से लगाये गये हाईमास्ट लाईट का शुभारंभ बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने सामुहिक रूप से फीता काटकर किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि रोशनी नही रहने के कारण खासकर बरसात और गर्मी के दिनों में आम नागरिको को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चोर उच्च्के और जहरीले कीड़े-मकोड़े का भय बना हुआ रहता था। जिससे निजात पाने और ग्रामीणों की सुविधा के लिए हाईमास्ट लगाया गया है। अब लोगों को दिक्कत नहीं होगी। उन्होंन...