रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- खटीमा। एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर घरेलू सामान और 42 हजार की नगदी चोरी होने की बात कही है। सबौरा निवासी पूजा देवी ने कहा कि वह दस सितंबर को अपने काम से बरेली गई थी। इसी बीच रात्रि में उसके घर से अज्ञात चोरों ने एक गीजर, इन्वेटर वैटरी, गैस चूल्हा, टीवी, इलेक्ट्रोनिक सामान और 42 हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...