सहारनपुर, सितम्बर 21 -- संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने जन शिकायते सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से राजस्व विभाग की केवल तीन शिकायतों का ही निस्तारण कराया जा सका। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसड़ीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लंबित शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शीघ्र निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आई 42 शिकायतों में से मात्र तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान बीडीओ राम आशीष यादव सहित राजस्व निरीक्षक व समस्त लेखपाल व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...