मेरठ, मई 17 -- सदर तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौक पर ही निस्तारण कराया और बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारण कराने को कहा। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने कहा कि जो भी शिकायतें समाधान दिवस में दर्ज कराई जाती हैं। उनका समाधान कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। शनिवार को समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, पेंशन की मांग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, चकंबदी सहित कई विभाग से जुड़ी कुल 42 शिकायतें दर्ज करायी गई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान एसएसपी विपिन ताडा, मुख्य विकास ...