सीवान, नवम्बर 30 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के आषड पोखरा के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी के पास से 42 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कारोबारी शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुरुषोत्तम मुंडा के नीतीश कुमार मांझी और राज रोशन कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब और बाइक जप्त कर दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...