पाकुड़, जनवरी 7 -- 42 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर धराया पाकुड़। प्रतिनिधि पाकुड़ पुलिस ने 42 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण राय और कांस्टेबल विनोद कुमार साहा की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति अपने बाइक डब्ल्यू बी 45 बी 2396 से भागने का प्रयास कर रहा था। तभी टरैफिक पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। जांच किया तो स्कूल बैग और झोला से 42 लीटर देशी शराब मिला। तस्कर ने अपनी पहचान अनुज साहा के तौर पर बतायी। बताया कि ढोड़िया से पाकुड़ होते हुए बंगाल ले जा रहा था। जहां उत्पाद विभाग के निरीक्षक विक्रम साव ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। फोटो संख्या-27- जब्त शराब व तस्कर के स...