सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। बुधवार को आबकारी विभाग और मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम दियरा खैरहा और नटवा बेलहरी में दबिश देकर 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान तीन मुकदमे दर्ज किए गए और नटवा बेलहरी के गंगाराम पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर चलाए गए अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय और उपनिरीक्षक राम मिश्रा ने किया। टीम ने क्षेत्र के ईंट भट्टों व कबाड़ की दुकानों की भी जांच की। ईंट भट्ठा मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि उनके परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध शराब न बनने दी जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने मिश्रौली, बरौसा, खनुहट, डीगुरपुर स्थित देशी व कंपोजिट मदिरा की दुका...