लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार को 42 लाख रुपये की ठगी के आरोपित सौरभ कुमार और उसकी पत्नी प्रीति को गिरफ्तार किया है। दोनों दो साल से फरार चल रहे थे। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ एनबीडब्लयू जारी किया था। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक सौरभ और उसकी राजाजीपुरम सी ब्लाक का रहने वाला है। दोनों ने ज्वैल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से निवेश के लिए फर्म खोल रखी थी। दोनों ने निवेश के नाम पर कई लोगों से रुपया लगवा रखा था। इसके बाद सारा रुपया हड़प लिया। कोर्ट ने कुर्की की भी कार्रवाई की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...