जमुई, सितम्बर 10 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई जिले में करीब ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से बरनार जलाशय योजना का निर्माण किया जाएगा। यह बिहार की पहली कंक्रीट डैम बनेगी जिससे जिले के आधा क्षेत्र की सिंचाई की समस्या का बहुत हद तक समाधान हो जाएगा। डीएम श्री नवीन ने बताया कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार जलाशय परियोजना का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 2579.37 करोड रुपए खर्च होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 7 फरवरी को जमुई में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इसके निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद अब इस पर मंत्रिमंडल की मोहर भी लग चुकी है और इस घोषणा के बाद इस जिले के किसानों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। वर्ष 1967 में पड़े भीषण अकाल के बाद सीमित संसाधनों के बाद भी उस समय की सरकारें उन्नत कृषि व समृद्ध किसान के सोच के स...