मैनपुरी, अगस्त 25 -- पुलिस ने पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से बेचने के लिए ले जायी जा रही 42 पेटी अंग्रेजी शराब एक कैंटर से बरामद की है। पुलिस ने शराब बेचने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। घिरोर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस सेल प्रभारी गगन कुमार गौड़, आबकारी निरीक्षक विक्रम सिंह और पुलिस टीम के साथ नहरपुर से मैनपुरी मार्ग पर 200 मीटर आगे कैंटर वाहन को रोका। तलाशी ली गई तो उसके अंदर 24 पेटी कैरेट व्हिस्की, 11 पेटी क्रेजी व्हिस्की, दो पेटी रेज व्हिस्की तथा पांच पेटी बिना रेपर की शराब बरामद की गई। ये शराब अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य है। बरामद की गई व्हिस्की मैनपुरी में बेचने के लिए लायी जा रही थी। पकड़े गए तस्कर राजेश राठौर पुत्र श्रीचंद्र निवासी मोहल्ला अग्रवाल मैनपुरी ने बताया कि उसके विरुद्ध अव...