देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से लुढ़कने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में हो रही कड़ी धूप आग की लपट की तरह तपिश दे रही है। तेज धूप के साथ गर्मी का बढ़ा प्रकोप बढ़ गया है जिससे घर से निकलना कठिन हो गया है। दिन में जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। सुबह होते ही तेज धूप व हवा के बीच दिन में चल रही लू से समूचा जन जीवन प्रभावित हो चला है। कड़ी धूप के बीच लू चलने से दिन में सड़कों पर कम वाहन दिख रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। धूप व लू से बचने के लिए लोग सिर पर गमछा, टोपी, तौलिया के अलावा छाता लेकर घर से निकल रहे हैं। वहीं कुछ देर चलने के बाद लोग छाया देख रुक जा रहे हैं। वहीं गर्मी व तपिश बढ़ने से शीतल पेय पदार्थों की बाजार में खपत बढ़ गई है। लू व गर्मी से बचने ...