गुड़गांव, सितम्बर 17 -- खुलासा: गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशभर में फैले एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुल 42 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विभिन्न तरीकों से 148 करोड़ 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इन ठगों के खिलाफ पूरे भारत में 16 हजार 883 शिकायतें और 535 एफआईआर दर्ज हैं। एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने बतासार कि पुलिस थानों की टीमों द्वारा की गई गहन जांच और लगातार कार्रवाई का नतीजा है। गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपियों को अलग-अलग समय पर विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बरामद किए गए 13 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड की जांच इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से करवाई। रिपोर्ट में यह चौंकाने...