किशनगंज, अक्टूबर 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महापावन छठ महापर्व 2025 के मौके पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर परिषद किशनगंज ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में नगर परिषद ने 42 छठ घाटों को चकाचक बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम घाटों की सफाई से लेकर प्रकाश, पानी, शौचालय और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराने में जुटी हुई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि छठ पर्व बिहार की आस्था से जुड़ा सबसे बड़ा महापर्व है। इसे लेकर श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी 42 घाटों की गहराई की जांच, बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, चूना और ब्लीचिंग ...