मोतिहारी, सितम्बर 12 -- रक्सौल,एक संवाददाता। वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय का काम सेना के नियंत्रण के बाद आंशिक रूप से फिर से शुरू हो गया है। कार्यालय के मुख्य सीमा शुल्क प्रशासक विष्णु ज्ञवाली के अनुसार, गुरुवार को 42 इंधन टैंकरों और 44 रसोई गैस टैंकर की जांच के बाद उन्हें नेपाल जाने दिया गया। यह सीमा शुल्क कार्यालय राजस्व संग्रह के मामले में देश का सबसे बड़ा कार्यालय है। आमतौर पर, यह अगस्त महीने में प्रतिदिन औसतन 70 से 72 करोड़ रुपये का राजस्व जमा करता है। ज्ञवाली ने यह भी बताया कि गुरुवार को भी सीमा शुल्क यार्ड में 1,000 से अधिक मालवाहक वाहन अटके हुए थे। चालू वित्तीय वर्ष से, सिरसिया ड्राई पोर्ट सीमा शुल्क कार्यालय को भी वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय में मिला दिया गया है। दशहरा और दीपावली जैसे आगामी त्योहारों के कारण माल आयात में वृद्धि हुई ...