कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। धूनी ध्यान केंद्र के संस्थापक डॉ. अमरेश मिश्र एवं डॉ. सुनीता मिश्रा के संरक्षण में 42वां लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 07 दिसंबर से प्रारंभ होगा। इसकी पूर्ण आहुति 14 दिसंबर को होगी। यज्ञ की शोभायात्रा 07 दिसंबर को मध्यान्ह 12 बजे भक्तों के साथ निकाली जाएगी। वृंदावन के सिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य सदानंद जी महाराज रसमयी कथा करेंगे। यज्ञाचार्य पंडित रवि शंकर अवस्थी यज्ञ करेंगे। 14 दिसंबर को वैदिक विद्वानों एवं व्यास आदि को शाकुंतल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...