सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सीतामढ़ी। जिले में जल संकट से उबरने के लिए प्रशासन स्तर पर लगातार कार्य की जा रही है। डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर जल संकट प्रभावित प्रखंडों में चापाकल मरम्मती व टेंकरों से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पीएचईडी से मिली जानकारी के अनुसार 14 प्रखंडों के 80 पंचायत के 186 वार्ड प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्र में 110 टैंकरों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में कुल 205 योजनाओं में से 203 योजनाएं चालू स्थिति में है। प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को 535 चापाकलों की मरम्मती की गई है। अभी तक कुल 4193 चापाकलों की मरम्मती की गई है। जबकि मंगलवार को 334 चापाकलों की कन्वर्जन कर चालू किया गया है। साथ ही 70 नए चापाकल अधिष्ठापित किए गए हैं। हर घर नल का जल योजना में कार्यरत मरम्मती दलों की कुल संख्या 223 ...