रिषिकेष, जून 1 -- गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर में प्रवेश के लिए ऋषिकेश में रविवार को आयोजित परीक्षा में 417 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कृषि एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न जगहों पर की जा रही है। ऋषिकेश में श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों के सुचारू एवं पारदर्शी वातावरण में परीक्षा देने की सुविधा सुनिश्चित की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से परीक्षा संचालन की प्रक...