प्रयागराज, अगस्त 20 -- अमृत भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को थोड़ी सी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अभी दिल्ली रूट पर अधिकांश ट्रेन में स्लीपर का किराया 390-395 रुपये है लेकिन अमृत भारत में 410 यात्रियों को चुकाने होंगे। यानी 45 से 50 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। ट्रेन नंबर 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार और गुरुवार को गया से शाम 4:30 बजे चलकर सूबेदारगंज में रात 10:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत ट्रेन हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 1:05 बजे सूबेदारगंज आएगी। 22 अगस्त को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...