सहरसा, दिसम्बर 15 -- आसपास बच्चों के खेलने से रहती दुर्घटना की आशंका बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला में बना है पंचायत भवन सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में लगभग 41 वर्ष पूर्व बने पंचायत भवन देखरेख अभाव में पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है। इस जर्जर व क्षतिग्रस्त पंचायत भवन से अब ग्रामीणों को अनहोनी की होने की आशंका बनी हुई रहती है। जिससे ग्रामीण हमेशा डरे व सहमे हुए रहते हैं। चुंकी जहां पर पंचायत भवन बना हुआ है वहां पर ग्रामीण के आसपास के बच्चे वगैरह हमेशा खेलते धूपते रहते हैं। इसलिए ग्रामीणों को अनहोनी घटने की हमेशा आशंका बनी हुई रहती है। ग्रामीण श्याम शर्मा, जियालाल राम, अनिल यादव, प्रवीण ठाकुर, दामोदर यादव, जगधर बढ़ई, कुशेश्वर यादव, राजेश शर्मा तथा गोविंद शर्मा सहित अन्य ...