फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी एटीएस चीफ बनकर रिटायर रेलवे कर्मी से 41 लाख 10 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के एक और शातिर को रविवार को गिरफ्तार किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 41 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की थी। जिसमें सिम एजेंट राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। शातिर राहुल कुमार मुरादाबाद का रहने वाला है। मोबाइल कंपनियों का अधिकृत एजेंट बनकर काम कर रहा था। वह गरीब और अशिक्षित लोगों के नाम पर कूटरचित तरीके से अतिरिक्त मोबाइल सिम जारी करता था और उन सिमों को साइबर अपराधियों को बेच देता था। इन्हीं फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर फर्जी एटीएस चीफ बनकर पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और गिरफ्तारी की धमकी दी गई। जांच में सामने आया कि चार नवंबर से 24 ...