धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद धनबाद रेल मंडल में जुलाई माह में सेवानिवृत हुए रेल कर्मचारियों का गुरुवार को समापक भुगतान किया गया। 41 सेवानिवृत्ति रेलकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित एडीआरएम विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल और सीनियर डीपीओ अशोक कुमार ने रिटायर कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने बताया कि धनबाद मंडल में सेवानिवृत कर्मचारियों के समापक भुगतान की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...