बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले एडीएम प्रशासन न्यायालय ने जिले के 41 मामलों में 12 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये मामले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में दाखिल किए गए थे। जांच में पाया गया कि संबंधित दुकानदारों और कारोबारियों द्वारा मिलावटी व असुरक्षित खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे। इन मामलों में खुर्जा क्षेत्र के गांव भुन्ना जाटान का एक मामला विशेष रूप से गंभीर रहा। यहां खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मारकर नकली पनीर बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। फैक्टरी से लिए गए चार नमूनों की लैब जांच में पनीर पूरी तरह असुरक्षित पाया गया। इस मामले में दोषियों पर 1 लाख 65...