धनबाद, जुलाई 20 -- मैथन। मैथन संजय चौक बाईपास में शनिवार सुबह 4 बजे मैथन पुलिस ने कंटेनर (बीआर 02 जीडी 0159) को रोककर जांच की। कंटेनर में 41 मवेशी लदे हुए थे। जांच के बाद कंटेनर में 27 गाय, 6 बैल, 8 बछड़ा लोड था। झारखंड से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर के मालिक चालक, मालिक अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस को देखते ही कंटेनर चालक भागने में सफल रहा। मवेशियों को गंगा गोशाला कतरास भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...