गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर (गहमर)। स्थानीय गांव के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल पर पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की गई। जिसमें दोपहर तक 41 मरीजों के स्वास्थ्य जांच हुई। अस्पताल पर आयुष चिकित्सक अंकित सिंह और वार्ड ब्वाय दीपक उपाधयाय ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयोजित जन आरोग्य मेले में डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया कि इस समय सर्दी जुकाम, खांसी, सांस, एलर्जी, ब्लडप्रेशर आदि के मरीज काफी आ रहे हैं। अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...