भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा रविवार को आईएमए सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने न केवल इलाज को आए 41 मरीजों का इलाज किया, बल्कि जरूरत के अनुसार बीपी, शुगर व ईसीजी जांच की। शिविर का उद्घाटन आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिविर के जरिए बीमारों की सेवा करने का अवसर जहां चिकित्सकों को मिलता है, वहीं गरीब मरीजों के लिए इस तरह का शिविर किसी वरदान से कम नहीं है। शिविर में कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एससी झा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पम्मी राय, स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. र...