भागलपुर, अप्रैल 6 -- फोटो 41 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार प्लेटफार्म संख्या छह से किया गया गिरफ्तार नशे के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा अभियान भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर आरपीएफ टीम छह नबंर प्लेटफार्म पर से दो शराब तस्कर को 41 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि नशा के खिलाफ आरपीएफ की टीम लगातार अभियान चला रही है। रविवार को आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी। इसी क्रम दो लोग बैग लेकर जा रहे थे। पूछने पर भागने की कोशिश किया। जांच पड़ताल करने के बाद बैग से अलग - अलग ब्रांड के विदेशी शराब की बरामद की गई। दोनों आरोपी की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के वार्ड नबंर पांच संख्या निवासी विशाल कुमार और रंजीत पोद्दार के रूप में की गई है। दोनों से इस मामलें में कड़ाई से पुछ...