गोपालगंज, मार्च 10 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर सोमवार को गांजा लदे एक डीसीएम ट्रक के साथ एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में 41 बंडल गांजा लदा था। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। ट्रक पर सवार एक अन्य युवक फरार हो गया। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उड़ीसा से यूपी जा रही एक डीसीएम ट्रक की जांच की गई। जांच के दौरान गांजा का बंडल बरामद किया गया। गांजा का वजन करने के बाद मात्रा का पता चलेगा। पुलिस हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...