उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। दिव्यांग शिक्षकों को बढ़े यात्रा भत्ता का लाभ दिया जाएगा। न्यायालय में याचिका दायर करने वाले सुरेन्द्र कुमार समेत ऐसे 41 शिक्षकों को फिलहाल यह लाभ दिलाने के लिए आदेश हुआ है। उम्मीद जतााई जा रही है आगे भी सभी शिक्षकों के हाथ यह लाभ लगेगा। याचिका में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी को पार्टी बनाकर सुरेंद्र कुमार व 40 अन्य दिव्यांग शिक्षकों ने याचिका दायर की थी। याचीगणों ने याचिका पर 7 जनवरी 2025 की प्रति कार्यालय में प्राप्त करते हुए दिव्यांग कर्मचारी को अनुमन्य वाहन भत्ते की पुनरीक्षित दरों के अनुसार प्रतिमाह एक हजार माह का दिव्यांग परिवहन भत्ता स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया था। दिव्यांग शिक्षकों द्वारा न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए अधिवक्ता प्रणव पांडे आदि का धन्यवाद दिया। इसके अ...