झांसी, नवम्बर 5 -- ग्वालियर रोड स्थित कुंजबिहारी मंदिर पर रास पूर्णिमा पर भक्तों का मेला सा लग गया। 41 दिनी कड़ी साधना के बाद बुंदेलखंड धर्माचार्य महंत राधा मोहन दास महाराज बाहर आए। बड़ी संख्या में भक्तों ने उनका दर्शन-पूजन किया। आरती उतारी। आशीर्वाद ले सुख-समृद्धि की कामना की। शारदीय नवरात्रि से शुरु हुई बुन्देलखंड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज अपनी 41 दिवसीय एकांत साधना पूर्ण कर बुधवार को पूरी हुई। वह साधना कक्ष से बाहर निकले। कक्ष से महंत के बाहर आते ही श्रद्धालुओं ने पुष्प की बारिश की। महंत ने भगवान कुंजबिहारी जू एवं उनकी प्राण प्रियतमा राधारानी जू की महाआरती उतारी। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान हुए। मंदिर में विराजमान सभी विग्रह मूतियों का अभिषेक उपरांत मनमोहन श्रृंगार किया गया। महंत राधामोहन दास के पावन सानिध्य में विद्वान आचार्य रा...