हापुड़, फरवरी 26 -- आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में प्रशासन द्वारा आवंटित शेष स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर एवं प्रधान नरेंद्र कुमार आर्य ने उपस्थित सभी छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. आभा शुक्ला कौशिक के नेतृत्व में सभी आवश्यक कागजात छात्राओं से भरवाए गए। प्रो. करुणा गुप्ता ने आधार कार्ड से छात्राओं का मिलान किया। प्रो. मनीला रोहतगी ने छात्राओं के महाविद्यालय पहचान पत्र एवं फीस के रसीद का निरीक्षण किया। 41 छात्राओं में से कुल 27 छात्राएं स्मार्टफोन लेने के लिए उपस्थित हुईं। बचे हुए शेष 14 स्मार्टफोन कवर के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय वापस भेज दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...