मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- नगर निगम आवारा कुत्तों और पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रहा है। सोमवार को शहर के 70 वार्डो से प्राप्त हुई अलग-अलग शिकायतों के आधार पर टीम के द्वारा 41 कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। सभी को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजा गया। नसबंदी की जाएगी। तीन से चार दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा। इसके बाद कुत्तों को इस स्थान पर छोड़ा जाएगा जहां से इनको पकड़ा गया था। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...