किशनगंज, अप्रैल 18 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए 408 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब से लदी कार को जब्त किया है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर मक्के की खेत का सहारा लेकर भागने में सफल रहा। मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरारीगच्छ ठाकुरगंज सड़क मार्ग से होकर भारी मात्रा में शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना ठाकुरगंज पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी के आरोपी को धर दबोचने हेतु जाल बिछाया किंतु शातिर आरोपी को कार्रवाई की भनक लग गयी और वह पुलिस टीम को देखते ही यू-टर्न लेकर भागने लगा। जिसे उक्त सड़क मार्ग पर मानिकपुर के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्थानीय लोग...