सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- शिवहर। एक टेंपो पर भारी मात्रा में शराब लादकर ले जा रहे दो शराब धंधेवाज को मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया एवं टेंपो पर लदा अवैध शराब जब्त किया। मद्य निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि शिवहर सदर थाने के शिवहर नगर के कोठियां चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर के सहबाजा निवासी विनय कुमार तथा शिबू कुमार मेहता को 408 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों एक टेंपो पर शराब लादकर अवैध ढंग से बिक्री के लिए ले जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों को गिरफ्तार किया गया। शराब व टेंपो को जब्त कर लिया गया है। 42 हजार रुपये की बिल राशि संग्रहित डुमरी कटसरी। विद्युत उप केंद्र नयागांव द्वारा बकाया बिल संग्रह सह डिशकनेक्शन अभियान रविवार को चलाया गया।इस दौरान रोहुआ पंचायत के 17 उपभोक्त...