प्रयागराज, मई 24 -- ऑनलाइन हाजिरी न लगाने पर जिले के 406 पंचायत सहायकों का अप्रैल महीने का मानदेय रोक दिया गया है। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। अगर सुधार न हुआ तो आगे लगातार मानदेय में कटौती की जाएगी। पंचायत सहायकों की हाजिरी भी ऑनलाइन कर दी गई है। जिसके तहत सभी को अपने पंचायत भवन पर जाकर हाजिरी लगानी है। कुछ पंचायत सहायक लगातार ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि ऐसे 406 लोगों का मानदेय रोक दिया गया है। जिले में इस वक्त 1400 पंचायत सहायक तैनात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...