गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर। जन समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जखनिया में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमे 160 प्रार्थना प्राप्त पहुंचा जिसमें से मौके पर सात का निस्तारण हो सका। वहीं सातों तहसीलों में 405 शिकायतें पहुंची जिसमें से 38 का समाधान हो सका। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। कहा कि जमीनी विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते है इसलिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। इसी क्रम में तहसील सदर में 40 शिकायतों में से तीन ...