लखनऊ, अक्टूबर 1 -- स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में फर्जीवाड़े के सारे रिकार्ड ही टूट गए। केवल चहेतों को मनमाने ढंग से नौकरियां ही नहीं दी गईं, चयनित होने वालों से कहीं अधिक संख्या में लोगों की ज्वाइनिंग करा दी गई। वर्ष 2008 की तर्ज पर 2016 में हुई भर्तियों में भी इसी खेल का खुलासा हुआ है। वर्ष 2016 में कुल 403 लोगों की एक्सरे टैक्नीशियन के पद पर चयन की सूची जारी की गई। मगर असलियत में ज्वाइनिंग 421 से अधिक अभ्यर्थियों की करा दी गई। एक्सरे टेक्नीशियन की वर्ष 2008 में हुई भर्तियों में परिणाम सूची 79 अभ्यर्थियों के चयन की जारी की गई थी। मगर ज्वाइनिंग 140 लोगों की कराई गई यानि 61 फर्जी अभ्यर्थियों को जाली कागज तैयार कर एक्सरे टैक्नीशियन बना दिया गया। ठीक इसी तरह का मामला वर्ष 2016 में 403 पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया में भी सामने आया है। अभी तक...