काशीपुर, मार्च 17 -- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खातों में भेजी गई रकम काशीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 402 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री से प्राप्त 1.95 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई। सभी किश्तों की रकम लाभार्थियों के खातों में भेज दी गई है। शाम तक सभी लाभार्थियों के खातों में रकम पहुंच जाएगी। सोमवार को नगर निगम सभागार में मेयर दीपक बाली ने लाभार्थियों को चेकों का सांकेतिक वितरण किया। मेयर ने लाभार्थियों से धनराशि का उपयोग सिर्फ घर बनाने में करने का अनुरोध किया। कहा कि अगर किसी दूसरे कार्यों में यह राशि लगाने की जानकारी सामने आई तो रिकवरी की जाएगी। योजना में मिले आवास को अगले 15 वर्षों तक न बेचा जा सकेगा और न कोई किराये पर देगा। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि कनकपुर में 1256 आवासों में से 85, मानपुर में ...