लखीमपुरखीरी, जून 30 -- कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत जिले के 401 लाभार्थियों के खाते में 15 करोड़ 82 लाख रुपए भेजे गए है। आवेदन के बाद सहायता का इंतजार कर रहे परिवारों के खाते में प्रशासन ने धनराशि भेज दी है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना में किसान की अचानक मौत होने पर परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना (कृषक दुर्घटना योजना) में अप्रैल से अब तक आए करीब 301 आवेदनों की जांच तहसीलों से कराई गई। तहसीलों से जांच रिपोर्ट आने के बाद इन आवेदनों के सापेक्ष 401 लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजी गई है। योजना के तहत किसान की अचानक मौत होने के बाद कृषक दुर्घटना योजना के लिए तहसीलों में आवेदन किया जाता है। आवेदनों की जांच के बाद एसडीएम सहयता राशि के लिए संस्तुति करते हैं। पांच लाख रुपए की सहायता...