उरई, नवम्बर 25 -- उरई। जिले के सभी ब्लाकों में आगनवाड़ी सहायिकाओं के 401 पदों पर जल्दी ही भर्ती की जाएग। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए पात्र महिलाओं को आनलाइन आवेदन करने होंगे। जिले में काफी समय से सहायिकाओं के पद रिक्त होने से आंगनवाड़ी केंद्रों पर कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग द्वारा इन पदों को भरने की कवायद शुरू की गई है। कुठौंद ब्लाक में 26, कदौरा में 83, जालौन में 15, माधौगढ़ में 19, रामपुरा में 17, डकोर में 96, नदीगांव में 50, कोंच में 24, महेवा में 47 व उरई शहर में 25 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 18 से 35 वर्ष की महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इनके लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है तथा आवेदिकाओं का संबंधित ग्राम सभाओं का...