हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 401 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून से मादक पदार्थ लेकर हरिद्वार आया था और गंगा घाटों के आसपास इसे खपाने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोच कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। सप्तऋषि चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल टीम के साथ सप्तसरोवर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...