हापुड़, दिसम्बर 13 -- तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में योग शिविर लगाया गया। जिसमें 400 से अधिक छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा एवं योगाचार्य ज्योति रानी, प्रियंका भारद्वाज, तेजस्विनी एवं मोहित द्वारा योग के फायदें बताए। उसके महत्व को समझाया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह उठकर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके हम स्वस्थ रह सकते हैं। योग से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है। विद्यालय की इंचार्ज सीमा ने सभी छात्राओं को बताया कि योग हमें सिखाता है सयंम, अनुशासन और आत्म नियंत्रण। इस दौरान सहायक अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव, रचना, वैशाली आर्य, पूनम रानी, नीतू त्यागी, मुक्ता सिंह, कंचन सिंह, शैली शर्मा, विजय लक्ष्मी त्यागी, प्रिंसी त्यागी, नवीन, संदीप कुमार वर्मा, रजनी कुमारी, योगेंद्री,...