औरंगाबाद, मार्च 7 -- खनन विभाग एवं पुलिस की टीम ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और एक ट्रैक्टर के ट्रॉली को जब्त किया है। तीनों ट्रैक्टर व ट्रॉली से एक-एक सौ सीएफटी बालू जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई औरंगाबाद के खान निरीक्षक मो. इकबाल खान एवं राजू कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर थाना की पुलिस के साथ किया गया। इस संबंध में खान निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक में कहा गया है कि ट्रैक्टर के द्वारा सोन बालू का अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। छापेमारी टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर भागने लगा। रात का अंधेरा होने के कारण चालक भागने में सफल रहा। उक्त स्थान से बालू उत्खनन करना दंडनीय अपराध है। वाहन की जब्ती सूची...