पलामू, नवम्बर 18 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र कोठिला गांव में सोमवार की शाम में छापामारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने 10 जार में भरा हुआ 400 लीटर स्प्रिट जब्त किया है। विश्वनाथ यादव के घर के सामने भूसा में छिपाकर स्प्रिट रखा गया था। उत्पाद विभाग की टीम ने आरोपी विश्वनाथ यादव कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशन में छापामारी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया है कि पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारीबाग गांव निवासी उसके रिश्तेदार जीतेन्द्र यादव ने स्प्रिट भरा जार उनके घर के पास छिपा कर रखा था। इस आधार पर जीतेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...