औरंगाबाद, अगस्त 31 -- अंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के देव रोड स्थित चार नंबर नहर फॉल के पास से 400 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी उपेंद्र कुमार और माली थाना क्षेत्र के चैनपुर भटोलिया निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। बताया गया कि वे प्लास्टिक बोरे में पॉलिथीन पैक कर शराब की खेप ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। दोनों के खिलाफ बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...