अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। किताबें ज्ञान का बहता सागर हैं. लेकिन बदलते जमाने के साथ टेक्नोलॉजी ने कई चीजों को बदल दिया है। इसका असर किताबों पर भी पड़ा है। एक समय हुआ करता था जब बड़े-बड़े लेखकों की महंगी किताबों को खरीदना मुश्किल था। अपने पसंदीदा लेखकों के उपन्यास पढऩे की चाहत रखने वाले लोग लाइब्रेरी पहुंचकर अपनी जिज्ञासा शांत करते थे। जब से मोबाइल आया उपन्यास खरीदने वालों व लाइब्रेरी में जाकर किताबें पढऩे वाले भी कम हो गए। इस समय नुमाइश के शिल्पग्राम में में विलियम शेक्सपियर व मिल्टन जैसे बड़े लेखकों की महंगी किताबें किलो के भाव बिक रही हैं। नुमाइश के शिल्पग्राम में टोक्यो बुक्स व विंग्स बुक के नाम से स्टॉल लगे हैं। जहां तमाम बड़े-बड़े लेखकों की किताबें इन स्टॉलों पर आपको मिल जाएंगी। यहां कुछ नोबिल 100 रूपए की दर से उपल...