गोरखपुर, नवम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के तहत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन रविवार को आदर्श इंटर कॉलेज बेलवार, खोराबार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने झंडा दिखाकर एथलेटिक्स का शुभारंभ किया। इस दौरान एथलेटिक्स के अलावा कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 400 मी. बालिका वर्ग में संजना साहनी, 800 मी में संजना गुप्ता प्रथम रहीं। बालक वर्ग के 100 मी में विजय कुमार, 200 मीटर में विधांश, 1500 मीटर में सुग्रीव निषाद प्रथम रहे l कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में गोरखपुर पैंथर, बालिका वर्ग में जूनियर में डीडीयू गोरखपुर विजेता रही। वहीं वॉलीबॉल सीनियर में भैरोपुर और जूनियर में बेलवार क्लब विजेता रही। क...