रामपुर, जून 24 -- रामपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर शहीद ए आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में सोमवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रदीप और बलिका वर्ग में छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दोड़ में इल्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर हर्डल में अंकित ने प्रथम और 50 मीटर बालक वर्ग में सूर्यांश ने प्रथम और बालिका वर्ग में मससो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में खेलों इंडिया कोच फाईम, निर्दोष, फरहत आदि मौजूद रहे। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...