हापुड़, नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2025-26 के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन एलएन पब्लिक स्कूल में हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती, स्कूल के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंजु चौधरी, रानू धारीवाल ने संयुक्त रुप से किया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल खेलने से शारीरिक मानसिक विकास होता है। इस दौरान 400 मीटर दौड़ में दिव्यांशी ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय एवं राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजडम वुड पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, एसए इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने द्वितीय एवं एसएसवी कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।...