वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीसीपी गोमती जाोन आकाश पटेल के निर्देश पर रविवार को थाना क्षेत्रों में किराए पर रह रहे व्यक्तियों एवं बाहरी मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। कुल 400 लोगों का सत्यापन हुआ। बताया कि सत्यापन के बाद संबंधित व्यक्तियों की पृष्ठभूमि जांच के लिए मूल पते पर भेजी जा रही है, ताकि पुष्टि की जा सके। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई है। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर परेड के लिए कहा। कहा कि मंगलवार को गोमती ज़ोन के सभी थानों में एक साथ हिस्ट्रीशीटर परेड आयोजित की जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों को नोटिस तामील कर उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा है। परेड के दौरान उनके आचरण, गतिविधियों व वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा। अनुपस्थित हिस्ट्रीशीटर को संदिग्ध मानते हुए उन्हें निग...